Etah News: थानों को बना दिया गया है लूट और हत्या के अड्डे, अब नहीं सहेंगे ज़ुल्म!" – एकेश लोधी




एटा: भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एकेश लोधी ने एटा के निधौली कलां क्षेत्र के खरेटी गांव में 15 वर्षीय बालक की संदिग्ध मृत्यु पर गहरा आक्रोश जताया है।


उन्होंने कहा:

"भाजपा सरकार में लोधी समाज पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 


एक मासूम बालक को पुलिस पूछताछ के नाम पर पुलिस उसे थाने बुलाती है और थाने में उसकी बर्बर पिटाई की जाती है और शाम को 50 हजार की घूस लेकर छोड़ा जाता है। 


अगली सुबह वो लड़का मृत अवस्था में पाया जाता है। यह हत्या नहीं तो और क्या है?"


उन्होंने इस घटना को पुलिसिया गुंडागर्दी और सरकार की नाकामी करार दिया और सरकार से मांग की:


1. पूरे थाना स्टाफ को तत्काल सस्पेंड कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।



2. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।




एकेश लोधी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो भारतीय ओबीसी महासभा सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा:

"अब चुप नहीं बैठेंगे। 


लोधी समाज की आवाज़ को कुचलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ी जाएगी।"


*यूपी प्रभारी-दीपेश कुमार लोधी* 

*मो 97 59 61 75 60*

Post a Comment

0 Comments