एटा 01 अगस्त 2025 (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश चन्द, एवं कमालुद्दीन, अपर जिला जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा ने नालसा द्वारा आरम्भ की गयी नालसा वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल सर्विस क्लीनिक का गठन किये जाने के निर्देश में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र, एटा में फीता काटकर लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना की गयी।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश दिनेश चन्द के द्वारा लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना का उद्देश्य एवं महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि वीर परिवार के सैनिकों को न्याय शुलभ कराने के उद्देश्य से आज लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना की गयी, जिससे कि सैनिकों के परिवार व सैनिक को न्याय से वंचित न रहें। लीगल सर्विस क्लीनिक स्थापना के अवसर पर कमालुद्दीन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा उपस्थित जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व उपस्थित प्रार्थीजन के मध्य कानूनी सहायता व उसकी पहुँच के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की।
इस अवसर पर सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पीएलवी आदि उपस्थित रहे एवं आवश्यक जानकारी ग्रहण की।
*जिला सूचना कार्यालय, एटा*
---------------------------------------

0 Comments