एटा- थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता थाना पिलुआ पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
*घटना का विवरण-*
दिनांक-11.07.2025 को वादी द्वारा थाना पिलुआ पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि दिनांक 01.07.2025 को समय करीब 21:00 बजे वादी की 17 वर्षीय पुत्री घर का सामन लेने बाजार गई थी। काफी समय हो गया लेकिन वापस नहीं आई, वादी के तलाश करने पर जानकारी मिली कि वादी की पुत्री को बोबी पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम नगला बरी उर्फ नगला दलू थाना कोतवाली देहात जनपद एटा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस सूचना पर मुअसं- 62/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसके उपरांत पीड़िता को बरामद करते हुए बयान,मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही की गई। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा-87,64(1) व धारा- 3/4(1) पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त बोबी पुत्र लटूरी सिंह निवासी नगला बरी उर्फ नगला दलू थाना निधौली कलाँ जनपद एटा उम्र करीब 29 वर्ष को आज दिनांक 01.08.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
1. बोबी पुत्र लटूरी सिंह निवासी नगला बरी उर्फ नगला दलू थाना निधौली कलाँ जनपद एटा उम्र करीब 29 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल -*
1. उ0नि0 श्री प्रवेज कुमार राणा
2. है0का0 दीपेन्द्र सिंह जादौन
5. का0 सागर मलिक

0 Comments