Etah: मारहरा सोसायटी में खाद की कालाबाजारी, किसान परेशान

 



जनपद एटा की मारहरा क्षेत्रीय सोसायटी में खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसायटी में दिन में किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जबकि रात में चोरी-छिपे खाद की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है।

वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे खाद को ट्रैक्टरों के जरिए रात में बाहर भेजा जा रहा है। इस घटनाक्रम से किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है, फिर भी खाद नहीं मिल रही।

किसानों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Post a Comment

0 Comments