अमकोटवा गौशाला में भारी अव्यवस्थाएं, गौवंश बेहाल

 


लखीमपुर खीरी के नकहा विकास खंड की ग्राम पंचायत अमकोटवा स्थित गौशाला में अव्यवस्था चरम पर है। समाजसेवी मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि गौशाला संचालक गौवंश के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं।


यहां हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे गौवंश को सूखा भूसा खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। तपती धूप में बैठने की नौबत है क्योंकि छाया की भी उचित व्यवस्था नहीं है।


सरकारी रिकॉर्ड में हर महीने लाखों रुपये गौशाला के नाम पर खर्च दिखाए जा रहे हैं। प्रति जानवर ₹30 की जगह अब ₹50 दिए जा रहे हैं, फिर भी ग्राम प्रधान और सचिव की भूख नहीं मिट रही।


स्थानीय ग्रामीणों और पशु प्रेमियों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments