एटा के अलीगंज में बारिश में पूरे कस्बे में जलभराव होने पर सोमवार को विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने निरीक्षण किया। पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई। पालिका को निर्देशित कर तत्काल पानी की निकासी की व्यवस्था कराने के लिए कहा। दो दिन से लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश से कस्बे की गलियों, मोहल्लों में जलभराव हो गया था। शनिवार को हुई तेज बारिश से कस्बे की सभी गलियां तालाब बन गई थीं। तहसील परिसर सहित कोतवाली, अस्पताल में पानी भर गया था। कस्बे की कोई सड़क और गली ऐसी नहीं थी जिस पर पानी न भरा हो। रविवार रात बरसात के बाद सोमवार को भी यही हालात थे। शिकायतों पर विधायक निरीक्षण के लिए निकले। सबसे अधिक जलभराव की समस्या मोहल्ला बालकृष्ण में मिली। यहां पर पालिका के कर्मचारियों से पानी की निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।


0 Comments