Etah: थाने में पिटाई के बाद किशोर की माैत का मामला ,गांव पहुंचे मंत्री, परिवार को दिया ये आश्वासन

 एटा में थाने में पिटाई के बाद किशोर की मौत के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह सोमवार को उसके गांव चंद्रभानपुर पहुंचे। साफ कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इस घटना में गांव के सत्यवीर की मौत हुई थी। उसके पिता मौहर सिंह ने दो उपनिरीक्षक और तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना निधौली कलां में रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों आरोपी उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। सोमवार को गांव में पहुंचकर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह मृतक के परिजन से मिले। उनकी बातें सुनीं और हर शिकायत, समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। परिवार के लोगों और अन्य ग्रामवासियों ने मंत्री को बताया कि सत्यवीर पूरी तरह निर्दोष बालक था। इसके बावजूद उसको थाने में पुलिस ने बेहरमी से पीटा। परिजन ने कहा कि हम लोगों को न्याय दिलाया जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिस लापता लड़की को लेकर यह पूरा केस हुआ है, उसे जल्द से जल्द बरामद किया जाए। इससे स्पष्ट होगा कि इस मामले के पीछे कौन-कौन शामिल हैं। मंत्री ने सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना गलत हुई है। बच्चे ने जान खोई है, बेहद दुखद है। आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना न हो इसका पूरा प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments