एटा– आज दिनांक 05.08.2025 को पॉक्सों एवं महिला सम्बन्धी अपराधों में पंजीकृत मुकदमों में प्रभावी कार्यवाही करने, विवेचना की एस०ओ०पी०, विवेचकों के लिये चेकलिस्ट, मा० न्यायालय में जिरह के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों एव 'पॉक्सों/महिला सम्बन्धी अपराध केसेज में सघन पैरवी अधिकारी स्वीम की गाइडलाइन्स के संबंध में मास्टर्स ट्रेनर द्वारा जनपद के विभिन्न थानों से आए विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया।

0 Comments