यूरिया खाद ओवर रेटिंग बिक्री और लगेज देने पर दुकानदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  


दुकान दार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा और लगेज देने पर   जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं* 


 *एटा 05 अगस्त 2025(सू0वि0)।*  जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि जनपद में माह अगस्त तक यूरिया के क्रमिक लक्ष्य 47218 मी0टन के सापेक्ष 46928.9 मी0टन, डी0ए0पी0 के लक्ष्य 9289 मी0टन के सापेक्ष 13368.3 मी0टन, एन0पी0के0 के लक्ष्य 3740 मी0टन के सापेक्ष 4702.3 मी0टन, एस0एस0पी0 के लक्ष्य 202 मी0टन के सापेक्ष 1154.8 मी0टन एवं एम0ओ0पी0 के लक्ष्य 1710 मी0टन के सापेक्ष 11888 मी0टन की उपलब्धता हुई है, जिसमें से वितरण के उपरान्त वर्तमान में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 12816.4 मी0टन, डी0ए0पी0 5424.2 मी0टन, एन0पी0के0 3180.5 मी0टन, एस0एस0पी0 798.8 मी0टन एवं एम0ओ0पी0 7007.1 मी0टन उपलब्ध है। जनपद में यूरिया व फास्फेटिक उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है।  

      जनपद के सभी उर्वरक व्यवसायियो को निर्देशित किया गया है कि अपने प्रतिष्ठान पर उर्वरक का स्टाक/रेट बोर्ड व साइन बोर्ड अवश्य लगाएं तथा स्टाक रजिस्टर/वितरण रजिस्टर अद्यतन रखे। यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 एवं एस0पी0पी0 उर्वरको के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग पूर्णतया प्रतिबन्धित है। उर्वरकों का विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही किया जाय। उर्वरकों की बिक्री उनकी जोत बही खतौनी के अनुसार एवं उगायी जाने वाली फसलों की संस्तुति के अनुसार पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से ही की जाय। समस्त उर्वरक व्यवसायी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, विचलन की दशा में एवं किसी भी किसान को उसकी जोत/कृषित भूमि के सापेक्ष संस्तुत मात्रा से अधिक खाद की बिक्री की जाती है, निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरको की बिक्री की जाती है एवं टैगिंग की जाती है तो सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत उर्वरक लाइसेंस निरस्तीकरण एवं अग्रेतर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 

      किसान भाईयो से अनुरोध है कि अपने नजदीकी उर्वरक बिक्री केन्द्रो से पी0ओ0एस0 के माध्यम से उर्वरक प्राप्त कर सकते है। यूरिया के अन्य वैकल्पिक स्रोत में कृषक भाई अपने धान की फसल में द्वितीय टॉप ड्रेसिंग के स्थान पर नैनो यूरिया का स्प्रे कर सकते है। गुणवत्तायुक्त उर्वरक सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत अब तक 325 उर्वरकों की दुकानो पर छापा मारकर 37 नमूने ग्रहित किया गया तथा 27 उर्वरक विक्रेताओ को कारण बताओ नोटिस एवं 03 उर्वरक विक्रेताओ का लाइसेंस निलम्बित तथा 09 उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त किया गया है। उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समस्या के लिये जनपद में कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, में  जनपद के कृषक उर्वरकों के सम्बन्ध में सम्पर्क कर उर्वरकों के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते है

    आज जनपद के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक एवं  एआर कोऑपरेटिव के  द्वारा निरीक्षण किया गया तथा  किसानों को व्यवस्थित रूप से एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ उर्वरक वितरण कराया गया।

 

Post a Comment

0 Comments