Etah : डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की लापरवाही आई सामने, मामूली मामलों में भी मरीज रेफर


 एटा: जनपद एटा के विकासखंड शीतलपुर स्थित CHC बागवाला में तैनात डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। आरोप है कि उन्होंने मरीजों को प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया और मामूली मामलों में भी मरीजों को एटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


सूत्रों के अनुसार, CHC बागवाला में आए दिन छोटे-छोटे रोगों में भी मरीजों को रेफर कर दिया जाता है, जिससे न सिर्फ मरीजों को परेशानी होती है बल्कि व्यवस्था पर भी सवाल उठते हैं।


जब इस मुद्दे पर पत्रकार ने डॉक्टर भूपेंद्र सिंह से सवाल किया तो उन्होंने न केवल जवाब देने से इनकार किया बल्कि पत्रकार से अभद्र व्यवहार भी किया। इससे पत्रकारों में आक्रोश है और एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि पत्रकारों के साथ ऐसी अभद्रता कब तक होती रहेगी?


पूरा मामला CHC बागवाला की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है और स्वास्थ्य विभाग को इस पर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है, ताकि मरीजों और पत्रकारों दोनों के साथ न्याय हो सके।


Post a Comment

0 Comments