प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी किए गए सम्मानित
पटियाली (कासगंज)
नगर के बाईपास रोड स्थित चौधरी श्री राम डिग्री कॉलेज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एशियाड एथलीट में गोल्ड मेडल विजेता चन्द्र प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद हुई। कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत पटियाली की पूर्व अध्यक्ष डॉ शशि मिश्रा ने की। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक कुलदीप ने उपस्थित सभी जन समूह के अंदर देशभक्ति का जोश जगाया। उन्होंने सभी को स्वदेशी अपनाने एवं अपने परिवार के साथ रहने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि सौरभ चौहान विभाग कार्यवाह ने सभी को संगठित रहकर देशहित में कार्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजक प्रांत टोली सदस्य डॉ चंद्रदेव दीक्षित द्वारा सभी अतिथियों का पटका एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रदेश स्तर पर कबड्डी, क्रिकेट एवं भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों पारुल, दिव्या, ईशु, शीतल, सौमिका, प्रियांशी, चेतन दीक्षित, अभय द्विवेदी, शौर्य दीक्षित और प्रशांत यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एशियाड एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट को अपने मध्य पाकर बच्चे खुशी से काफी उत्साहित नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र सिंह को कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत पटियाली का खंड संयोजक एवं अरविंद कुमार को नगर संयोजक का नवीन दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंडलीय प्रमुख रीतेश मिश्र ने किया।
इस अवसर पर सत्यराम शर्मा सह खंड संघ चालक, भास्कर नगर कार्यवाह पटियाली, अंबुज द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

0 Comments