थाना ए0एच0टी0 जनपद एटा
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के आदेशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नोडल अधिकारी ए0एच0टी0 के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी/एस0जे0पी0यू0 श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री राजबाबू एवं सहायक श्री बबलू व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एटा से सहायक श्री महेश कुमार एटा की संयुक्त टीम द्वारा थाना को0नगर व को0देहात क्षेत्रांतर्गत रेलवे रोड,कासगंज रोड,मालगोदाम रोड तथा गान्धी मार्केट में मानव तस्करी/भिक्षुक सेल्टर होम एवं बालश्रम रेस्क्यू अभियान से सम्बन्धित चिन्हित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें चिन्हित प्रतिष्ठानों की चैकिंग के दौरान 03 बच्चों को रेस्क्यू कर सेवायोजकों के विरूद्ध बालश्रम अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी, इसके अतिरिक्त पत्र के साथ संलग्नक अन्य चिन्हित फोटोग्राफ के अनुसार प्रतिष्ठानों पर जाकर निरीक्षण व चैकिंग की गयी किन्तु कोई बच्चा बालश्रम करता नही पाया गया, इस कारण इन प्रतिष्ठानों के संचालकों का चालान नही किया गया है। इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1098,108,112,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त संयुक्त टीमों द्वारा बालश्रम रेस्क्यू अभियान के सम्बन्ध में थाना को0नगर व देहात के महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग के दौरान पुरूष, महिला एवं बच्चा को बालश्रम के बारे में जानकारी दी गयी।

0 Comments