Kasganj News: तीन दिन बाद नहर में उतराता मिला युवक का शव

 


कासगंज। बिलराम हजारा नहर में तीन दिन पहले पत्नी से कहासुनी के बाद कूदे युवक का शव बृहस्पतिवार को ततारपुर काॅलोनी के पास से नहर में उतराता मिला। मछुआरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएसी फ्लड यूनिट और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में लगी हुई थीं।ततारपुर काॅलोनी के पास ढोलना थाना क्षेत्र के गांव सतपुरा माफी निवासी प्रमोद उर्फ भूरे (25) पुत्र गीतम सिंह मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पत्नी ममता को दवा दिलवाने के बाद बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। वह किसी बात पर पत्नी से विवाद होने के बाद बिलराम हजारा नहर में कूद गया। पीएसी फ्लड यूनिट और गोताखोर युवक को ढूंढने के प्रयास कर रहे थे। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 5:30 बजे उसका शव ततारपुर काॅलोनी के पास नहर में उतराता मिला। शव मिलने की सूचना पर उसका भाई गुलशन, प्रधान मानपाल व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद मछुआरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक का शव गांव में पहुंचने के बाद चीत्कार मच गया। भारी भीड़ जमा हो गई। मां जलधारा और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रमोद के बड़े भाई दीपक की शादी सहावर क्षेत्र के गांव उदन्नपुर में हुई थी। प्रमोद ने छह महीने पहले दीपक की साली ममता से प्रेम विवाह किया था। परिजन के मुताबिक, वह पिता के साथ खेती करता था।

Post a Comment

0 Comments