संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला समन निवासी वादी रोहित कुमार पुत्र कालीचरन ने 21 अप्रैल 2025 को थाना में तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार शाम करीब 9:30 बजे गांव में आशू की दुकान के पास अश्वनी पुत्र होरीलाल और भूपेंद्र पुत्र विरेश के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान भूपेंद्र और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में वादी की मां को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मामले में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा संख्या 128/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 352, 351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर धारा 118(2) बीएनएस भी बढ़ाई गई।
गिरफ्तारी का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त यशवीर पुत्र स्व. सतीश चंद्र निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ़, जनपद एटा, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त यशवीर के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं—
1. मुकदमा संख्या 128/2025 धारा 109/118(2)/190/191(2)/191(3)/352/351(2) बीएनएस व 3/25/27 A Act, थाना कोतवाली देहात एटा
2. मुकदमा संख्या 179/2020 धारा 307/323/504 भादवि, थाना अवागढ़
3. मुकदमा संख्या 39/2024 धारा 452/504/506 भादवि, थाना अवागढ़
4. मुकदमा संख्या 40/2024 धारा 323/324/325/504 भादवि, थाना अवागढ़
5. मुकदमा संख्या 73/2024 धारा 323/504/506 भादवि, थाना अवागढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार गौतम, निरीक्षक बेगराम सिंह, तथा कांस्टेबल जयवीर सिंह शामिल रहे।

0 Comments