Etah News: बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो बैटरी बरामद


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जनसहयोग से बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की गई दो बैटरियां बरामद की गई हैं। घटना के अनुसार, वाहन प्रभारी नगर पालिका परिषद एटा कमलेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी नगला भोजी थाना कोतवाली देहात ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि 19 सितम्बर 2025 को कचहरी चौराहा स्थित जलकल कम्पाउण्ड में नीलामी के लिए खड़े दो वाहनों की बैटरियां अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों ने चोरों को बैटरियां ले जाते हुए देखा और वादी को सूचना दी। वादी व उनके साथियों ने पीछा कर चोरों को रोक लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुअस0-487/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु पुत्र राम किशोर उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हारों वाली गली भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा, सौरभ पुत्र रामजीलाल उम्र 18 वर्ष निवासी जाटवपुरा वाल्मीकि मंदिर चौक थाना कोतवाली नगर एटा तथा अर्जुन पुत्र विजय उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेम नगर चौराहा झुग्गी बस्ती थाना कोतवाली नगर एटा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से दो बैटरियां बरामद हुई हैं तथा उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments