नैपालः सोशल मीडिया पर बैन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी संसद परिसर में , काठमांडू के कई इलाक़ों में कर्फ़्यू

 

नेपाल संसद
इमेज कैप्शन,प्रदर्शन कर रहे युवाओं के संसद भवन परिसर में प्रवेश करने के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं.

काठमांडू में स्थानीय प्रशासन ने संसद भवन परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया है.

नेपाली सरकार द्वारा लोकप्रिय 26 सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बैन लगाने के बाद युवाओं के प्रदर्शन को ज़ेन-ज़ी प्रोटेस्ट कहा जा रहा है, जिनमें अधिकांश कॉलेज के छात्र और युवा शामिल हैं.

विरोध प्रदर्शन करने वालों ने राजनीतिक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए संसद भवन के बाहर एक विरोध रैली का आयोजन किया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई है.

नेपाल
इमेज कैप्शन,प्रदर्शनकारियों ने नया बानेश्वर स्थित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के कुछ हिस्से में आग लगा दी, यहां संघीय संसद की बैठक होती है.

बीबीसी नेपाली सेवा के अनुसार, देश के मुख्य प्रशासनिक केंद्र के निकट मैतीघर में सुबह एकत्रित हुए प्रदर्शनकारी न्यू बनेश्वर स्थित संसद भवन की ओर बढ़े.

काठमांडू ज़िला प्रशासन कार्यालय के प्रवक्ता मुक्ति राम रिजाल ने कहा, "हमने दोपहर 12:30 बजे जारी किए गए कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. अब राष्ट्रपति आवास, शीतल निवास, नारायणहिती दरबार संग्रहालय, प्रधानमंत्री आवास, बालुवाटर और बानेश्वर संसद भवन के आसपास के इलाकों में रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है

Post a Comment

0 Comments