अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कॉलेज में हुआ बैठक का आयोजन
अरुन कुमार
कासगंज। इंस्पायर मानक योजना, एक पेड़ मां के नाम, छत्रपति एवं यू डाइस को लेकर अमांपुर ब्लॉक के अंतर्गत मक्खन लाल इंटर कॉलेज में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ इंद्रजीत, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।डीआईओएस द्वारा अमांपुर ब्लॉक के अंतर्गत 17 नोडल विद्यालयों की इंस्पायर मानक योजना, एक पेड़ मां के नाम, छात्रवृत्ति एवं यू डाइस को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें मात्र 3 विद्यालय द्वारा इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया है। शेष प्रधानाचार्य को डीआईओएस ने चेतावनी देते हुए दो दिन में पंजीकरण के कार्य को वरीयता देते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जनपद नोडल प्रभारी इंस्पायर योजना डॉ जयंत गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा प्रतिदिन प्रदेश प्रभारी डॉ विवेक नौटियाल द्वारा समीक्षा की जा रही है। जनपद 32 से 48 वें नंबर पर पहुंच गया है। अब मात्र 5 दिन का समय शेष रह गया है शेष विद्यालय अति शीघ्र अपने-अपने विद्यालयों के पांच पांच विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ मौलिक विचारों को पोर्टल पर अपलोड कर दें।
एसआरजी विज्ञान योगेश कुशवाहा द्वारा पंजीकरण के संबंध में तकनीकी समस्याओं का समाधान किया गया।बैठक में तीन विद्यालय वेदराम सिंह इंटर कॉलेज सुभाष नगर, अमापुररानी अवंती बाई इंटर कॉलेज थराचीतरा,चिंतामणि सोत्रीय इंटर कॉलेज मोहन नगर के प्रधानाचार्य अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डीआईओएस द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।बैठक का संचालन विज्ञान शिक्षक अनिल मौर्य द्वारा किया गया।बैठक में विज्ञान क्लब के नोडल समन्वयक हरि किशोर मिश्रा, बृजेश सिंह राठौड़, नीरज, पवन चौहान एवं नोडल विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे।


0 Comments