एटा, 08 सितम्बर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण एटा के एन.आई.सी. सभागार में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद एटा की चेयरमैन सुधा गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद एटा के तीन अभ्यर्थियों – कुमारी प्रियंका, विनय कुमार एवं सनी यादव – को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि योग्य युवाओं को योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों ने नियुक्त अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनसे ईमानदारी व सेवा भाव के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी, डॉ. सतीश चन्द्र नागर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Comments