झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों ने किया समझौता, झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई - CMO

 


एटा। जैथरा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर की कथित लापरवाही से 30 वर्षीय युवक दुर्गेश पुत्र हीरालाल की मौत हो गई। दुर्गेश को बुखार होने पर मंगलवार शाम 6 बजे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैथरा लेकर पहुँचे, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुर्गेश के प्लेटलेट्स 27,000 तक गिर गए थे।


इसी बीच जैथरा के झोलाछाप डॉक्टर सूरज चौहान ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह मरीज को ठीक कर देगा। परिजन बुधवार सुबह मरीज को जैथरा वापस ले आए। डॉक्टर ने 4,000 रुपये लेकर मरीज को ड्रिप लगाई, लेकिन ड्रिप चढ़ते ही दुर्गेश की मौत हो गई।


घटना के बाद परिजन शव लेकर कोतवाली जैथरा पहुँचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बाद में परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर से समझौता कर लिया और कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामसिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी डॉक्टर मौके से फरार है।

Post a Comment

0 Comments