Etah News: अप्रैन्टिस मेले का आयोजन दिनांक 08 सितम्बर को

 


एटा । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पी०एम०एन०ए०एम०) अप्रैन्टिस मेले का आयोजन दिनांक 08 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से सांय 03:30 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से इलैक्ट्रीशियन, मैके० इलैक्टोनिक्स, फिटर, आर०ए०सी०, टर्नर, कोपा, वायरमैन, मैकेनिक मोटर कीकल, प्लम्बर, वैल्डर, आदि व्यवसायों से आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी न्यूनतम आयु 14 से 27 वर्ष है और वह अप्रेन्टिस प्रशिक्षण करने के इच्छुक है वेब साइट http://apprenticesipindia.gov.in/ पर अपना पंजीकरण कर 08 सितम्बर 2025 को अप्रेन्टिस मेले में अपने समस्त शैक्षित/तकनीकी मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी छायाप्रतियो का एक सेंट आधार कार्ड पासपोर्ट साइज 02 फोटो व बैंक पासबुक की फोटो कापी तथा रिज्यूम के साथ इस मेले में प्रतिभाग कर सकते है। मेले में प्रतिभाग करने हेतु किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।अधिक जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments