Etah News: किसानों को मिलेगा सोलर पम्प का लाभ, मिलेगा 100% तक अनुदान



एटा। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के आदेश एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र के निर्देशन में पी.एम. कुसुम घटक सी-1 योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पम्प उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा के अनुसार प्रदेश में 10,000 निजी ऑनग्रिड मीटर्ड पम्पों के सोलराइजेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों को 100 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। अन्य श्रेणी के किसानों को 30 प्रतिशत अनुदान केंद्र और 60 प्रतिशत राज्य सरकार से मिलेगा, जबकि उन्हें केवल 10 प्रतिशत अंशदान करना होगा।


03 एचपी पम्प हेतु किसान को ₹23,900, 05 एचपी हेतु ₹39,325, 7.5 एचपी हेतु ₹54,800 तथा 10 एचपी पम्प हेतु ₹2,26,750 का अंशदान देना होगा। आवेदन http://upnedakusumc1.in पोर्टल पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की हार्ड कॉपी यूपीनेडा कार्यालय, आगरा रोड एटा पर जमा करनी होगी।


अधिक जानकारी के लिए किसान मोबाइल नंबर 9415609025 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments