Etah News: ऑपरेशन क्लीन के तहत जसरथपुर पुलिस ने 09 वाहन नीलाम कर 2.38 लाख रुपये राजकोष में जमा किए


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जसरथपुर पुलिस ने 09 वाहनों की नीलामी करायी। जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर 2025 को क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री नीतीश गर्ग, नायब तहसीलदार अलीगंज श्री सतीश चंद्र, राजस्व निरीक्षक परिवहन श्री चरन सिंह, थानाध्यक्ष जसरथपुर श्री विजय सिंह एवं हैड मोहर्रिर श्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी में सर्वोच्च बोली 2,38,500 रुपये की लगी जो मुनीश नामक व्यक्ति के पक्ष में स्वीकृत हुई।

Post a Comment

0 Comments