Etah News: "नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान में 186 वाहन चालकों पर कार्रवाई



एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष अभियान “No Helmet No Petrol” चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।


अभियान के तहत 186 वाहनों का चालान करते हुए कुल ₹2,07,000 सम्मन शुल्क वसूला गया। साथ ही आमजन को यातायात नियमों का पालन करने एवं हेलमेट के अनिवार्य उपयोग को लेकर जागरूक भी किया गया।


प्रभारी यातायात ने पेट्रोल पम्प मालिकों और वितरण कर्मियों से अपील की कि वे बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दें तथा लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करें।

Post a Comment

0 Comments