Etah News: जीएसटी 2.0 से व्यापारियों को मिलेगी सुविधा, कर चोरी पर होगी सख्ती : प्रभारी मंत्री संदीप सिंह


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह बुधवार को जीएसटी सुधार की जानकारी देने एटा पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी 2.0 को नेक्स्ट जनरेशन रिफाॅर्म के रूप में लागू किया गया है। इससे व्यापारियों को पारदर्शी व्यवस्था और करदाताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।


प्रभारी मंत्री ने बताया कि जीएसटी बचत उत्सव का उद्देश्य गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देना है। इसमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, डेयरी उत्पाद, शैक्षिक सामग्री एवं 33 जीवन रक्षक दवाओं को करमुक्त किया गया है। साथ ही 12 और 28 प्रतिशत कर स्लैब समाप्त करने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छोटी कारें और 350 सीसी तक की बाइकें सस्ती होंगी।


उन्होंने स्पष्ट कहा कि ईमानदार करदाताओं को सुविधा मिलेगी, जबकि कर चोरी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।


प्रेस वार्ता में मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, डीएम प्रेम रंजन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, एएसपी राजकुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments