सकीट। रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज एटा में आयोजित जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्रतियोगिता में तीनों वर्ग से कुल 13 खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हाथरस में 26 सितम्बर से होगा। जनपदीय मुकाबलों में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम ने अंडर-17 बालक वर्ग में राजा का रामपुर स्थित बीडीआरएस इंटर कॉलेज को 20-12 से पराजित किया। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज परसोन को 24-18 से हराकर जिले में परचम फहराया। अंडर-14 बालक वर्ग में डीएवी की टीम उपविजेता रही।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं प्रबंध तंत्र ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

0 Comments