Etah News: चार नकाबपोश बाइक सवारों ने सेल्समैन से 2.5 लाख की लूट, फायरिंग कर दिया वारदात को अंजाम



एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के मानपुर स्थित हाईवे पुल के समीप कल देर रात बड़ी वारदात सामने आई। चार नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक दवा कंपनी के सेल्समैन से फायरिंग कर 2 से ढाई लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।


पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि वह दवा बेचकर ऑटो से लौट रहा था और उसके पास 2 से ढाई लाख रुपये नकद थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर रास्ते में पहले फायरिंग की और फिर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर संजय सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पूरे मामले में सीओ सिटी अमित राय ने कहा कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।


पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन से रुपये और दस्तावेजों के बारे में जानकारी जुटाई है। लगातार हो रही वारदातों से जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और पुलिस पर दबाव बढ़ गया है।

Post a Comment

0 Comments