Etah News: नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम पर दबंगों का हंगामा, पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट



एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित कपूर पेट्रोल पंप पर रविवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शराब के नशे में धुत दबंगों ने पंप कर्मियों से जमकर मारपीट कर दी। मामला उस वक्त बिगड़ा जब पंप कर्मचारियों ने नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम के तहत पेट्रोल देने से इनकार कर दिया।


नाराज दबंगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा काटा और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस के सामने भी मारपीट और अभद्रता करते रहे।


हालांकि पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए और मारपीट करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर प्रभारी शम्भूनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए।

Post a Comment

0 Comments