Etah News: SSP एटा द्वारा जुम्मे की नमाज तथा आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा आदि के दृष्टिगत आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल सहित थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत किया गया फ्लैग मार्च।


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा, जुम्मे की नमाज तथा आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा आदि के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, तथा आम जन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल सहित थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह/भ्रामक सूचना या झूठी सूचना प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु शख्त हिदायत दी गयी है तथा सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी। 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह तथा क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री अवनीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments