Etah News: एसएसपी ने पुलिस लाइन में परेड की ली सलामी, फिटनेस व अनुशासन पर दिया जोर

 


संवाददाता विपिन शाक्य

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिस कर्मियों के टर्नआउट की जांच की और ड्यूटी के समय उच्च कोटि की वर्दी धारण करने तथा जनता से मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।


निरीक्षण उपरांत एसएसपी ने पुलिस कर्मियों और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल भी कराई गई।


अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पीआरवी-112 वाहनों का निरीक्षण कर लाइट, हूटर और पीए सिस्टम की जांच की। उन्होंने वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण व सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग की और रिस्पॉन्स टाइम सही रखने की सख्त हिदायत दी।


एसएसपी ने पुलिस लाइन के मेस, कैंटीन, बैरक और आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रिक्रूट आरक्षियों से बातचीत कर उनकी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।


इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अवनीश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments