एटा । अलीगंज क्षेत्र के गांव ताजपुर अदा में गणेश उत्सव बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। ग्रामीणों के घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है।
गांव के अनिल कुमार, सुनीता देवी, कुशमा देवी, रेखा देवी, मुनी देवी, ज्योति, रिया, आदित्य, रितिक, आराध्या और पायल समेत कई परिवारों ने अपने घरों में गणपति जी की स्थापना की है। पूजा के दौरान ग्रामीण महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं।
भक्तों का कहना है कि गणेश चतुर्थी का पर्व आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देता है। गांव में जगह-जगह श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं।

0 Comments