Kasganj News: कासगंज में बारिश के चलते 2 सितम्बर 2025 को विद्यालय बंद

जनपद कासगंज में लगातार हो रही *भारी वर्षा* और जलभराव *की स्थिति को* देखते हुए *जिला विद्यालय निरीक्षक, कासगंज* ने *2 सितम्बर 2025* को *कक्षा* 1 से 12 तक के *सभी* राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के *विद्यालयों* में *अवकाश घोषित किया है।* आदेशानुसार इस अवधि में सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे तथा कार्यालय पूर्व की भांति खुले रहेंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments