एटा :– नगरीय विद्युत वितरण खंड के उपकेंद्र रेलवे रोड पर अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र द्वारा लाइनमैनों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान रेडियम जैकेट, टूलकिट, हेलमेट लाइट, अर्थिंग चेन, ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट सहित विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए। अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग में कार्य करने वाले लाइनमैन लगातार जोखिम से घिरे रहते हैं। उच्च वोल्टेज लाइनों पर कार्य करना आसान नहीं होता, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए प्रत्येक लाइनमैन का सुरक्षित रहना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य में यदि कोई भी कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए अनुरक्षण कार्य अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है। फीडर पर कार्य करने से पूर्व लिखित शटडाउन लेना जरूरी है,ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण, उपखंड अधिकारी दिलीप भारती, अवर अभियंता मोहित यादव, सोशल मीडिया प्रभारी अर्पित कुलश्रेष्ठ समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

0 Comments