Etah News: जनपदीय साइबर क्राइम थाने को मिली सफलता साइबर ठगी करने के मामले में प्रकाश में आए 02 शातिर साइबर ठग चढे पुलिस के हत्थे, मोबाइल चोरी करने के उपरान्त, फोन में यूपीआई के माध्यम से करते थे साइबर ठगी व अलग- अलग खातों में डलवाते थे रुपये। 800 रुपए नगद व चोरी के 08 मोबाइल बरामद।



        जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी के मामले में थाना साइबर क्राइम एटा पर पंजीकृत  *मुअसं–12/254 धारा- 66बी, 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 303(3), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस* में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को 800 रुपए नगद व चोरी के 08 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियक्तों का नाम व पता।* 

1. सीटू उर्फ मनोज पुत्र अजयपाल निवासी नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 30 वर्ष

2. विशेष पुत्र पप्पू निवासी महामई थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस उम्र करीब 23 वर्ष


 *बरामदगीः* - 

1. 800 रुपये नकद

2. 08  एन्ड्राइड मोबाइल फोन


 *गिरफ्तार करने वाली टीम* 

1. प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिंह थाना साइबर क्राइम एटा

2. निरीक्षक श्री राघवेंद्र सिंह

3. आरक्षी राजाराम चौधरी

4. आरक्षी जितेंद्र राघव।

Post a Comment

0 Comments