Etah News: बाल अधिकार संरक्षण अभियान के तहत चार बच्चे रेस्क्यू, सेवायोजकों के चालान

संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर जनपद स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को एटा पुलिस एवं संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं नोडल अधिकारी एएचटी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने थाना निधौली कलां क्षेत्रांतर्गत बड़ा बाजार, जलेसर अड्डा और जलेसर रोड स्थित चिन्हित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।


इस दौरान मानव तस्करी, भिक्षुक सेल्टर होम और बालश्रम रेस्क्यू अभियान से जुड़ी कार्रवाई में टीम ने चार बच्चों को रेस्क्यू किया और सेवायोजकों के चालान किए। साथ ही आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति या बालश्रम, भिक्षावृत्ति संबंधी मामले में 1098, 108, 112, 1076 और 181 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत सूचना दें।


अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबाबू, सहायक दीपेन्द्र शर्मा, बबलू, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एटा से रामवीर सिंह सहित श्रम अधिकारी एटा एवं चाइल्ड लाइन एटा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments