Etah News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान सख्ती से लागू करने के निर्देश

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा, 12 सितम्बर (सू.वि.)। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में यातायात व्यवस्था सुधार व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


अपर जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बसों द्वारा जाम लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि सभी बसें केवल स्टैंड के अंदर से ही संचालित हों। नियम तोड़ने वाले चालकों पर जुर्माना और कड़ी चेतावनी दी जाएगी।


पीडब्ल्यूडी व NHAI अभियंताओं को ब्लैक स्पॉट्स पर उचित साइनज लगाने तथा हाईवे पर खराब लाइटें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग को कहा गया कि सिर्फ पंजीकृत ई-रिक्शा ही चलें और नाबालिग किसी भी दशा में वाहन न चलाएं।


उन्होंने ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप स्वामियों पर कार्यवाही की जाए।


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश मौर्य, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार, एआरएम रोडवेज नरेश गुप्ता, टीआई अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments