Etah News: राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एटा में प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न

 



एटा, 03 सितम्बर (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025, दिन शनिवार को किया जाएगा।


इसी क्रम में आज 03 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा ने की। बैठक में राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी (पुलिस) राष्ट्रीय लोक अदालत एटा तथा अनवर राशिद फारूकी, उप-जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) अलीगंज/नोडल अधिकारी (प्रशासन) राष्ट्रीय लोक अदालत एटा उपस्थित रहे।


बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Post a Comment

0 Comments