Etah News: मत्स्य योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सभापति वीरू सहानी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 



एटा, 03 सितम्बर (सू0वि0)। मा0 सभापति उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, वीरू सहानी द्वारा आज लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों एवं सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न मत्स्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।


सभापति ने सहकारी समितियों के गठन की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि समितियों का गठन तेजी से किया जाए और कार्य निर्विघ्न रूप से पूरा हो। उन्होंने मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र मछुआरे को आच्छादित करने तथा सभी लाभार्थियों का पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


इसके साथ ही जनपद के सभी तालाबों की नीलामी कार्यवाही समय सीमा के भीतर संबंधित उप जिलाधिकारियों के माध्यम से पूर्ण कराने पर जोर दिया। जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि मछुआ समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को केसीसी (कृषि ऋण) कार्ड उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें।


सभापति ने विभागीय लाभार्थी आधारित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित मछलियों की बिक्री न हो। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के घनी आबादी वाले गांवों में विशेष शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाए एवं उन्हें जागरूक किया जाए।


बैठक में उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार मोरल, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य राहुल कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक राम विनोद, मत्स्य निरीक्षक अनुज चौहान सहित गठित समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments