Etah News: एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में तिमारदार की जेब से दस हजार रुपये चोरी, हड़कंप


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज कराने आए मरीज के तिमारदार की जेब से दस हजार रुपये चोरी हो गए। जानकारी के अनुसार पीड़ित तिमारदार लाइन में खड़ा था, तभी अचानक उसकी जेब से रुपये गायब हो गए। आसपास मौजूद मरीजों और तिमारदारों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ लिया और उसे चोर बताते हुए हंगामा करने लगे।


आरोप है कि पकड़े गए युवक ने रुपये निकालकर अपने साथी को थमा दिए, जो मौके से फरार हो गया। वहीं पकड़े गए युवक का कहना है कि उसने कोई पैसा नहीं निकाला और वह बेगुनाह है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Post a Comment

0 Comments