Etah News: दीवार गिरने से दो की मौत, तीन बच्चे घायल

 


एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव न्योराई में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक घर की दीवार गिरने से पांच लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।


सूचना पर एसडीएम सदर विपिन मोरल, सीओ सिटी अमित राय और तहसीलदार नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए। हादसे से गांव में शोक की लहर है।


Post a Comment

0 Comments