Etah News: तेज़ रफ़्तार का कहर, आर्टिगा कार ट्रैक्टर में घुसी, 7 लोग घायल

 


एटा। जनपद में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला। अलीगढ़ से एटा गमी में सम्मिलित होने आ रहे लोगों की आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी। भीषण भिड़ंत में कार सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर बताई है। अचानक हुई इस घटना से गमी में शामिल होने जा रहे परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0 Comments