संवाददाता अशोक राठौर
एटा। राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान कार्यशाला की बैठक नगर पंचायत राजा का रामपुर कार्यालय में आयोजित की गई बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की गई
नगर पंचायत कार्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान की मण्डल कार्यशाला की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें बताया गया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिविस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 सितंबर तक सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम होगे तथा बिशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा इन दिनों में राजा का रामपुर मण्डल के सभी धार्मिक स्थल,शहीद स्थल आदि को साफ सुथरा कर सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
इस मौंके पर मण्डल अध्यक्ष सोमेन्द्र सिंह,नरेन्द्र सिंह आचार्य, अर्जुन सिंह राठौर,मण्डल महामन्त्री रामानन्द मिश्रा,राजीव गुप्ता,सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपसिथति रहे।

0 Comments