संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया है कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व से जनपद का उत्पाद घुंघरू घंटी एवं अन्य पीतल उत्पाद निर्धारित था। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अथक प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा चिकोरी उत्पाद को ओ०डी०ओ०पी० के द्वितीय उत्पाद के रूप में शामिल किया है। इसी सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय ओ०डी०ओ०पी० समिति की बैठक दिनांक 12 सितम्बर, 2025 को आयोजित की गई थी। बैठक में चिकोरी उत्पाद की टूलकिट का चयन कर लिया गया है। प्रेम रंजन सिंह, जिलाधिकारी की पहल पर अब चिकोरी किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, चिकोरी किसान अब ओडीओपी योजना में प्रशिक्षण एवं बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपने स्वयं का उद्यम स्थापित करके चिकोरी पाउडर तैयार कर पेय पदार्थ के रूप में अपने उत्पाद का बेहतर मर्केटिंग कर सकेगें। चिकोरी उत्पादकों को अब प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के सूचीबद्ध मेलों, एक्सोमार्ट में भी अपने उत्पादों की ब्रिक्री करने का मौका मिलेगा, इससे चिकोरी उत्पादकों की आय में वृद्धि के साथ ही उनके परिवार की उन्नति एवं खुशहाली आयेगी।
उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त द्वारा चिकोरी उत्पादकों से अनुरोध किया गया कि कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा ओ०डी०ओ०पी० प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत अपने आवेदन आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करके योजना का लाभ उठायें, ताकि आपको उन्नति किस्त की टूलकिट एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा सके।

0 Comments