Etah News: उत्कृष्ट उद्यमियों के लिए प्रादेशिक पुरस्कार योजना हेतु आमंत्रित आवेदन


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एटा, प्रेमकान्त ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदेश के उत्कृष्ट उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत चयनित उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।


इसके लिए सेवा एवं मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर 26 सितम्बर 2025 तक कार्यालय में प्रस्तुत करें।


योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कासगंज रोड, एटा से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments