संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। विद्युत उपकेंद्र बागवाला के अंतर्गत आने वाले गांव ज्यूरी में किसानों को कई दिनों से नलकूपों की बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली न आने से खेतों में लगी फसलें सूखने की कगार पर पहुँच गई हैं।
किसानों रामशंकर, योगेन्द्र, श्रीकृष्ण, नंदकिशोर, दुरवीन और शिवदयाल ने बताया कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो उनकी मेहनत और फसल दोनों बर्बाद हो जाएंगे। किसानों का कहना है कि लाइनमैन और उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजलीघर पर तैनात जेई विजय कुमार ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय उनके फोन नंबर ही ब्लैकलिस्ट कर दिए हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि समस्या का तुरंत समाधान कर उन्हें राहत दिलाई जाए।

0 Comments