कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर गांव में गंगा स्नान करने गई 12 वर्षीय पायल की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पायल अपनी मामी के साथ स्नान कर रही थी, तभी अचानक गहरे पानी में चली गई और बाहर नहीं निकल सकी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक पायल रक्षाबंधन पर दिल्ली से अपने मामा के घर आई थी और यहीं रह रही थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

0 Comments