संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के निधौलीकलां रोड पर रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले और हाथापाई हुई।
घटना का पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है।
अचानक हुए हंगामे से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

0 Comments