Etah News: ग्राम पिथनपुर का मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील, बच्चों और ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

 


संवाददाता विपिन शाक्य

एटा। जनपद के ग्राम पिथनपुर का मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाली की मार झेल रहा है। बारिश के कारण मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामवासी बताते हैं कि स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है, जिससे आए दिन गिरने और चोटिल होने की घटनाएं हो रही हैं। हालात इतने खराब हो गए कि दलदल में एक स्कूल वैन तक फंस गई। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए।


ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से मुख्य मार्ग की मरम्मत और पक्कीकरण नहीं हुआ है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क की स्थिति सुधारकर लोगों को राहत दी जाए।

Post a Comment

0 Comments