संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। कल देर रात एएसपी राजकुमार सिंह ने थाना मिरहची का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व ग्राम अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर उनकी सही एंट्री करने के निर्देश दिए।
एएसपी ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की और उन्हें लगातार क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के समय पर निस्तारण, अपराध नियंत्रण और थाने में बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एएसपी राजकुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और थाने का कार्य व्यवहार आमजन के प्रति पारदर्शी और जिम्मेदाराना होना चाहिए।

0 Comments