Etah News: परिवार परामर्श केंद्र की सराहनीय पहल, एक और टूटा परिवार फिर से जुड़ा

 


एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए टूटने की कगार पर खड़े परिवार को जोड़ने में सफलता हासिल की है।


जानकारी के अनुसार, वादी शिखा पुत्री पंचम लाल निवासी मानिकपुर थाना बागवाला तथा प्रतिवादी कप्तान सिंह पुत्र लीलाधर निवासी त्रिलोकपुर थाना मारहरा के बीच आपसी मतभेद के चलते विवाद परिवार परामर्श केंद्र में लंबित था। आज 08 सितंबर 2025 को काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को समझाया गया। अंततः दोनों ने अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार करते हुए पुनः साथ रहने का निर्णय लिया।


इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, महिला हेड कांस्टेबल मिथलेश, महिला कांस्टेबल रजनी, पूजा, विनेश एवं काउंसलर श्रीमती नीलम गुप्ता उपस्थित रहीं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परिवार परामर्श केंद्र के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सौहार्द और पारिवारिक सुख-शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Post a Comment

0 Comments