Etah News: एटा के जैथरा में अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और नोटिस किया चस्पा



 एटा जिले के जैथरा कस्बे में एक अपंजीकृत मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग को बिना पंजीकरण मरीजों का इलाज करने और धोखाधड़ी की शिकायतें मिली थीं।


स्वास्थ्य विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो अस्पताल संचालक ताला लगाकर फरार हो गया। टीम को अस्पताल में मरीजों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह ने बताया कि अस्पताल बिना वैध अनुमति और मानक सुविधाओं के चल रहा था।


विभाग ने अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया है। निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल को सील कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह अस्पताल लंबे समय से बिना योग्य चिकित्सकों के चल रहा था।


सीएमओ ने कहा कि जिले में कोई भी अपंजीकृत अस्पताल या झोलाछाप चिकित्सक नहीं चलने दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में ऐसे अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments